राज्यपाल सहायता कोष का हो विस्तार - जोशी

( 6220 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 20 15:06

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक संपन्न

राज्यपाल सहायता कोष का हो विस्तार - जोशी

राज्यपाल के राज्यपाल सहायता कोष का विस्तार होना चाहिए। उक्त बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी राज्यपाल सहायता कोष की ऑनलाइन बैठक के दौरान कही। महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र की गरिमामय उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित उक्त बैठक में सांसद जोशीने सुझाव रखते हुए कहा कि आयकर अधिनियम की धारा  80 जी में मुख्यमंत्री सहायता कोष में 100% आयकर की छूट होती है परंतु राज्यपाल सहायता कोष में  50% की ही छूट होती है। इससे भी 100% करने के लिए प्रयास करना चाहिए ।सांसद जोशी ने राज्यपाल कोष के विस्तार के लिए प्रदेश के प्रवासी राजस्थानी जो देश के विभिन्न देशों में रह रहे हैं एवं भारत से बाहर रह रहे हैं वह समय-समय पर अपने प्रदेश राजस्थान सेवा करना चाहते हैं। उनका भी हमें इस कोष में सहायता के लिए उपयोग करना चाहिए ।इसके साथ ही विभिन्न ने औद्योगिक संस्थानों के सीएसआर  फंड से भी राज्यपाल सहायता कोष में सहायता लेनी चाहिए।इसके साथ ही सांसद जोशी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा,आगजनी एवं  वैश्विक महामारियोआदि दौरान इसका उपयोग कर के अधिक से अधिक सहायता पहुचानी चाहिए। उपरोक्त  सुझावों पर सभी ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.