जनता, जनप्रतिनिधियों की आवाज को लंबे समय तक दबाकर रख नहीं सकते’’

( 13232 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 20 15:06

‘‘लोकतांत्रिक प्रणाली में आप जनता, जनप्रतिनिधियों की आवाज को लंबे समय तक दबाकर रख नहीं सकते’’

जनता, जनप्रतिनिधियों की आवाज को लंबे समय तक दबाकर रख नहीं सकते’’

‘‘लोकतांत्रिक प्रणाली में आप जनता, जनप्रतिनिधियों की आवाज को लंबे समय तक दबाकर रख नहीं सकते’’
राज्य सरकार द्वारा एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने पर मण्डल कार्यकर्ताओं के संग वीसी के दौरान बोले सांसद चौधरी
चना खरीद की मात्रा बढ़ाने की मांग पर सांसद ने राजफैड के एमडी से बात कर उसके अतिशीघ्र उचित निस्तारण हेतु किया निर्देशित
नई दिल्ली/ जोधपुर/पाली। ‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है, ऐसे में आप जनता, जनप्रतिनिधियों की आवाज और मांग को ज्यादा समय तक दबाकर नहीं रख सकते है। चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई द्वारा की गई आत्महत्या कई सवालों को खड़ा कर रही थी। थानाधिकारी ने जिन परिस्थितियों और दबाव के आकर आत्महत्या की, उसे देखते हुए राजस्थान सरकार की कोई जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से जांच नहीं कर सकती थी। जांच प्रभावित हो सकती थी। ऐसे में विश्नोई समाज, जनप्रतिनिधियों और परिवार वालों ने मामले की सीबीआई द्वारा जांच की पूरजोर मांग रखी गई थी।’
पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने आज यह बात मंडल कार्यकर्ताओं के संग आयोजित वीसी के दौरान राज्य सरकार द्वारा एसएचओ विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने पर कहीं। उन्होंने कहा कि विष्णुदत्त विश्नोई एक ईमानदार एवं दबंग पुलिसकर्मी थे। उनकी आत्महत्या ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया था। सभी समाज, जनप्रतिनिधि पार्टी लाइन से उपर उठकर मामले की जांच सीबीआई से करवाने हेतु साथ आए। पुलिसकर्मी के परिवारजन भी इसी बात पर अड़े हुए थे। लोकतंत्र में जनता की आवाज को ज्यादा समय तक आप दबाकर नहीं रख सकते है। जल्द ही सच सामने आएगा और एक सच्चे पुलिसकर्मी को न्याय मिलेगा जो कि अपने ड्यूटी के प्रति इतना कर्त्तव्यपरायण रहा। 
विस बिलाड़ा के बिलाड़ा देहात दक्षिण तथा डांगियावास मण्डल के आमजन, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विडियो संवाद में प्रमुखता से उभर कर आई चना खरीद की मांग को सांसद ने राजफैड के एमडी से बात कर उसके अतिशीघ्र उचित निस्तारण हेतु निर्देशित किया, जिस पर एमडी ने कहा कि तुरन्त इस पर उचित कार्यवाही कर चना खरीद हेतु प्रक्रिया शुरू करवा दी जायेगी। वहीं जालेली फौजदारा, कानावास का पाना, बिरामी, मियासनी, बासनी निकुबा, लोलावास, बिरड़ावास रावर, लाम्बा आदि क्षेत्रों पीने के पानी हेतु की मांग प्रमुखता से कार्यकर्ताओं ने रखी। जिसका माननीय सांसद ने विडियो कांफ्रेस के दौरान ही दूरभाष पर निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 
देसरी एवं नाडोल मण्डल कार्यकर्ताओं द्वारा विडिया कॉफ्रेसिंग में विभिन्न मांग और समस्याएं रखी जिनमें देसूरी में ट्रोमा वार्ड, चारभूजा मार्ग जो कि एक्सीडेंट जोन बन चुका उसकी चौड़ाई बढ़ाने, नंदीशाला खुलवाने, फ्लोराइड युक्त पानी की सप्लाई को बंद करवाने, जैतपुर से नाडोल सड़क, रानी से नाडोल तक सड़क को मेगा हाईवे में परिवर्तित करना, गौचर भूमि पर अतिक्रमण एवं अस्पतालों में एनएनएम कर्मियों की रिक्त पदों की जल्द नियुक्ति के संबंध में रही। 
बिलाड़ा देहात दक्षिण व डांगियावास मण्डल से जोधपुर भाजपा जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, जिला महामंत्री डॉ. सोहन चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बिलाड़ा दे.दक्षिण, कमलेश चौधरी बीनावास, मण्डल अध्यक्ष डांगियावास सूरजप्रकाश विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी रमेश विश्नोई, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश बाबल, मण्डल महामंत्री रतनसिंह अकथली, पं.स. सदस्य शिवराम विश्नोई, सरपंच लोलावास सुरेश पालीवाल, सरपंच भावी सुराराम सीरवी, प्रधान प्रतिनिधि रवि नैण रावर, वरिष्ठ भाजपा नेता फूसाराम, जयनारायण, भंवर लोल, मादाराम गोरा आदि ने भाग लेकर माननीय सांसद को समस्याओं से अवगत करवाया। वहीं देसूरी एवं नाडोल से पाली जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, मण्डल अध्यक्ष सतीश सोनी, पूर्व मण्डल हीरालाल घंाची, मण्डल अध्यक्ष देसूरी अशोक पुरी गोस्वमी, मोहनसिंह राजपुरोहित, लकमाराम मेघवाल, विक्रमसिंह राजपुरोहित, पंसस प्रेमसिंह, अमरपुरी, पूर्व सरंपच बाबूलाल ढालोप, देवेन्द्र चारण, सुरेश सोमपुरा, डिम्पी प्रजापत आदि ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.