साउथ अफ्रीकाई टीम की कप्तानी के लिए डीन एल्गर क्यों आगे नहीं आना चाहते

( 6596 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 20 10:06

साउथ अफ्रीकाई टीम की कप्तानी के लिए  डीन एल्गर क्यों आगे नहीं आना चाहते

केपटाउन । साउथ अफ्रीकाई टेस्ट टीम के लिए एक कप्तान की जरूरत है, क्योंकि इसी साल प्रोटियाज टीम के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। हर किसी टीम में ये एक ऐसा पद होता है, जिसे भरने के लिए बोर्ड और मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी होती है। इसी को लेकर साउथ अफ्रीकाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर का मानना है कि कप्तानी एक ऐसी चीज है, जो हिरार्की (Hierarchy) से तय होती है, न कि जिसके लिए खिलाड़ियों को नौकरी के लिए साक्षात्कार की तरह आवेदन करना होता है। फाफ डुप्लेसिस के कप्तानी से इस्तीफा दिए जाने के बाद कई क्रिकेटर इस पद को हासिल करना चाहते हैं और इसकी जुगत में भी लगे हुए हैं। एडन मार्क्रम और केशव महाराज ने इसके लिए बयान भी दे दिया है कि वे टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन डीन एल्गर की कुछ अलग ही राय है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.