ब्रिटेन वर्चुअल ग्लोबल वैक्सीन सम्मेलन करने जा रहा है

( 6880 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 20 09:06

ब्रिटेन वर्चुअल ग्लोबल वैक्सीन सम्मेलन करने जा रहा है

लंदन। भारत ब्रिटेन की अगुवाई वाले ऑनलाइन वैश्विक टीका सम्मेलन में बृहस्पतिवार को हिस्सा लेगा। कार्यक्रम की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन करेंगे। सम्मेलन के आयोजकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधियों का दल ऑनलाइन या पहले से रिकार्ड किए गए संदेशों के जरिए इसमें शिरकत करेंगे। इसके अलावा इसमें कम से कम 35 राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का मकसद वैक्सीन एलाइंस ‘गावी’ के लिए 7.4 अरब डॉलर जुटाना है। यह आने वाली पीढ़ियों को टीके के जरिए सुरक्षित करने के अतिरिक्त संसाधन के जैसा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.