ऊर्जा विभाग मे विभिन्न पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

( 5200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 20 05:06

ऊर्जा विभाग मे विभिन्न पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

कोटा - राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ जिला सदस्यों के द्वारा पिछले तीन महीनों से शोषण मिडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजे,लेकिन अभी तक ऊर्जा विभाग के द्वारा भर्तियों के मामले मे कोई निणर्य नही लिया 

 

जबकि बजट 2019 मे ऊर्जा विभाग मे विभिन्न पदो पर भर्तियों की धोषणा हुई लेकिन ऊर्जा विभाग के द्वारा अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नही करने से बेरोजगार युवाओं मे निराशा छाई हुई है 

वही राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज धलवासिया का कहना हे की सरकार के द्वारा बजट धोषणा का एक साल पुरा हुआ लेकिन बेरोजगार युवाओं के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपे लेकिन अभी तक ऊर्जा विभाग मे भर्तियों के मामले मे कोई बैठक नही हुई और न ही मुख्यमंत्री के द्वारा इस मामले मे कोई निणर्य नही लिया 

जबकि ऊर्जा विभाग मे भर्तियों के मामले मे बैठक लेने का निणर्य ऊर्जा विभाग के द्वारा 23 मार्च को लिया था लेकिन अभी तक भर्तियों के मामले मे अभी तक कोई ऊर्जा विभाग की तरफ से कोई बैठक की खबर नही है 

जबकि ऊर्जा विभाग मे आज 17000 के लगभग विभिन्न श्रेणी के पद खाली है लेकिन ऊर्जा विभाग की लापरवाही के कारण यह पद समय पर भर्तियां नही होने से रिक्त हुये है 

आज ऊर्जा विभाग की सभी बिजली कम्पनियां आज कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है समय पर ऊर्जा कम्पनियों मे भर्तियां नही होने से विभिन्न श्रेणी के पद रिक्त होने से आम जन को भी असुविधा का सामना करना करना पड़ रहा है

समय पर ऊर्जा विभाग की बिजली कम्पनियां, उत्पादन, पारेषण, वितरण, जयपुर, अजमेर, जोधपुर कम्पनियां शामिल है 

जबकि आज प्रदेश मे ऊर्जा विभाग मे समय पर खाली पदो पर भर्तियां नही होने से आई.टी.आई.,बी.टेक युवाओं की फौज प्रदेश मे बडी है 

बेरोजगार युवाओं की मांग हे की मुख्यमंत्री ऊर्जामंत्री को भर्तियों के मामले मे बैठक लेने का आदेश करे एवं जल्द से जल्द विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए ऊर्जा विभाग मे विज्ञप्ति जारी करे ताकि बेरोजगार युवाओं को राहत मिले

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.