आरएमआरएस की बैठक में चिकित्सा प्रबन्धन को सुदृढ़ करने पर हुई चर्चा

( 6806 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 20 05:06

आरएमआरएस की बैठक में चिकित्सा प्रबन्धन को सुदृढ़ करने पर हुई चर्चा

जैसलमेर / राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक बुधवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इसमें जैसलमेर विधायक रूपाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उप निदेशक (महिला एवं बाल विकास) राजेन्द्र चौधरी, नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अघिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, लेखाधिकारी आनंद जगाणी आदि अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में श्री जवाहिर चिकित्सालय की तमाम व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। विधायक रूपाराम ने अस्पताल के प्रबन्धों को आदर्श स्वरूप देने पर बल देते हुए चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धता एवं परिसरों का स्वरूप निखारने, ड्रैनेज, पानी, बिजली सहित तमाम आधारभूत सुविधाओं की दृष्टि से चिकित्सा सेवाओं को आदर्श बनाने आदि के लिए समन्वित कार्ययोजना बनाकर इसके क्रियान्वयन पर जोर दिया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने अस्पताल प्रबन्धन तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जरूरी संसाधनों की उपलब्धता पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने पर जोर देते हुए पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने, अस्पताल में पारस्परिक बातचीत के लिए इंटरकॉम लगाने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय गतिविधियों पर जानकारी दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.