जैसलमेर में 87 फीसदी कोरोना पोजिटीव हो चुके रिकवर

( 10899 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 20 05:06

74 में से 65 हो चुके हैं नेगेटिव, स्वस्थ होकर हुई वापसी

जैसलमेर में 87 फीसदी कोरोना पोजिटीव हो चुके रिकवर

जैसलमेर / कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के साथ ही पोजिटीव पाए गए मरीजों के रिकवर होने की दिशा में जैसलमेर जिला बेहतर सफलता की ओर है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि जैसलमेर जिले के कोरोना पोजिटीव पाए गए 6 जने बुधवार को नेगेटिव हो जाने पर स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस तरह जैसलमेर जिले में अब तक कोरोना पोजिटीव आए 74 लोगों में से 65 जने नेगेटिव होने पर इनकी वापसी हो चुकी है। ये लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना से रिकवर होने के मामले में जैसलमेर का प्रतिशत 87.83 है।

उन्होंने बताया कि अब केवल 9 जने ही उपचाररत हैं। इनमें 2 जने जोधपुर में तथा 7 जने जैसलमेर जिला मुख्यालय पर माहेश्वरी हॉस्पिटल स्थित कोरोना सेंटर में उपचाराधीन हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.