प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज : जनधन खाता धारक महिलाओं को जून माह में होगा 500 रूपये का भुगतान

( 10525 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 20 05:06

खाता संख्‍या के अंतिम अंकों के आधार पर निकाल सकेंगे राशि

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज : जनधन खाता धारक महिलाओं को जून माह में होगा 500 रूपये का भुगतान

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के अंतर्गत महिलाओं के जनधन बैंक खातों में सरकार द्वारा जमा की जाने वाली माह मई के लिए रूपये 500 की अनुग्रह राशि बैंक, बैंक मित्र / ग्राहक सेवा केन्द्र एवं एटीएम के माध्यम से रूपये निकाले जा सकते हैं। अग्रणी बैंक अधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि जैसलमेर जिले में बैंकों से राशि निकालने के लिए आमजन को किसी भी प्रकार की समस्‍या नहीं हो तथा कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए बैंकों में सोशियल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसको ध्यान में रखते हुए महिला जनधन खाताधारक, जिनके खातों के अंतिम अंक 0 या 1 है, उन खातों से संबंधित महिलाओं को भुगतान 5 जून शुक्रवार को किया जाएगा। इसी प्रकार जिन खातों का अंतिम अंक 2 और 3 हैं उनको 6 जून को भुगतान होगा। जिन खातों का अंतिम अंक 4 व 5 है उनको भुगतान 8 जून को होगा। जिनका अंतिम अंक 6 व 7 है उनका भुगतान 9 जून एवं जिन खातों का अंतिम अंक 8 व 9 है उनको भुगतान 10 जून को किया जायेगा। यह स्पष्ट किया गया है कि 10 जून के उपरान्त उपरोक्त खाताधारक अपनी सुविधानुसार किसी बैंकिंग कार्य दिवस में बैंक से अपनी राशि निकाल सकता है।

 

बैंक ग्राहक अपने खाता नंबरों का आखरी अंक देख कर ही बैंक शाखा, बैंक मित्र एवं एटीएम में पैसा निकालने जायें। आगामी दिनों में ग्राहकों से अपेक्षा है कि वह बैंक शाखा, बैंक मित्र एवं एटीएम में अपना कार्य करते हुए अन्य ग्राहकों से उचित दूरी बनाकर रखें व अनावश्यक भीड. से बचने के लिए डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.