रसोई मित्र योजना का निर्जला एकादशी पर समापन

( 11836 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jun, 20 07:06

के डी अब्बासी

रसोई मित्र योजना का निर्जला एकादशी पर समापन

कोटा । ब्राह्मण कल्याण परिषद द्वारा विगत 20 दिन से संचालित ‘पुजारी रसोई मित्र योजना’ के तहत आज दिनांक 2 जून को साय 5 बजे तुलसी माता मंदिर दशहरा मैदान कोटा पर वेद पाठी ब्राह्मण, मंदिरों के पुजारी, कथावाचक कर्मकांड ब्राह्मणों को राशन के 71 किट वितरित किए गए। अभी तक पुजारी एवं कर्मचारियों को एवं साथ में सभी ब्राह्मण को 3500 से अधिक राशन किट बांटे जा चुके हैं
निर्जला एकादशी के अवसर पर ब्राह्मण बंधुओं को रसोई किट के साथ जल से भरी मटकी फल आम शक्कर आदि वस्तुएं भी भेंट की गई। राशन किट में आटा दाल तेल चावल शक्कर नमक हल्दी धनिया मिर्ची रखे गये।
राशन किट वितरण कार्यक्रम के इस अतिथि. कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, डॉक्टर एलएन शर्मा, संयोजक अनिल तिवारी, संभागीय अध्यक्ष ब्रजराज गौतम, शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, संभागीय प्रमुख महामंत्री अरुण भार्गव, प्रमुख महामंत्री मनोज शर्मा, महामंत्री हर्षित संभाग, महामंत्री एस.एन.शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ शहर प्रमुख महामंत्री सरोज मिश्रा एवं तुलसी माता मंदिर के रामसेवक दास जी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.