जैसलमेर जिले की 3 पंचायत समितियों के 25 ग्राम पंचायतों में 61 पशु शिविर स्वीकृत

( 10202 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jun, 20 07:06

जैसलमेर जिले की 3 पंचायत समितियों के 25 ग्राम पंचायतों में 61 पशु शिविर स्वीकृत

जैसलमेर / जिले की 3 पंचायत समितियों की 25 ग्राम पंचायतों में 61 पशु शिविर संचालित किये जाने की स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें जैसलमेर पंचायत समिति के 3, सम पंचायत समिति के 8 तथा सांकड़ा पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 61 पशु शिविर स्वीकृत किये गये हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी स्वीकृति आदेश बताया कि जिले कि 25 ग्राम पचायतों में 61 पशु शिविर संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि सम पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों में यह शिविर स्वीकृत हैं। इनमें सियाम्बर में 5, कनोई में 3, सोनू में 1, बीदा में 7, दव में 2, म्याजलार में 2, चेलक में 3 व देवीकोट में 1 पशु शिविर स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार  सांकड़ा पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत शिविरों में मोड़रडी में 1, सांकड़ा में 4, माधोपुरा में 3, जैमला में 1, मानासर में 3, झलारिया में 2, भुर्जगढ़ में 5, झालारिया में 2, फलसूण्ड में 3, रातडिया में 2, बांधेवा में 1, भीखोडाई जूनी 5, पन्नासर में 1 तथा पदमपुरा में 1 पशु शिविर स्वीकृत किये गये हंै।

इसी प्रकार जैसलमेर पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतांे में शिविर स्वीकृत हैं। इनमें पिथला, भू व बरमसर में 1-1 पशु शिविर स्वीकृत किये गये हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.