समर्पित कार्यकर्ताओं की बदोलत विद्यापीठ आज इस मुकाम पर - प्रो. सारंगदेवोत

( 8990 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jun, 20 09:06

कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत का किया सम्मान

समर्पित कार्यकर्ताओं की बदोलत विद्यापीठ आज इस मुकाम पर - प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर  / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विवि के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत का मंगलवार को कुलपति के पद 08 वर्ष पूर्ण करने पर विद्यापीठ के सभी संकाय सदस्यों ने प्रो. सारंगदेवोत का पगड़ी, उपरणा, माला पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आज विद्यापीठ ने राष्ट्रीय ही नही अन्तर्राष्ट्रीय पर ख्याति है ये सभी समर्पित कार्यकर्ताओे की लगन और मेहनत से इस मुकाम को हासिल कर लिया है।  इस अवसर पर विशेषाधिकारी डॉ0 हेमशंकर दाधीच, वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा,  डॉ. दिलिप सिंह चौहान, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान भगवती  लाल सोनी, डॉ. बबीता रसीद, डॉ. नवीन विश्नोई, मुर्तजाअली, रजनी पी., शाहदाब, उमराव सिंह कालु सिंह राणावत, वेणीराम गर्ग,  सहित कार्यकर्ताओं ने कुलपति का माला पहना कर सम्मान किया गया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.