नर्सिंग कर्मचारियों ने पेन डाउन  कार्य का बहिष्कार किया

( 10480 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jun, 20 04:06

के डी अब्बासी

नर्सिंग कर्मचारियों ने पेन डाउन  कार्य का बहिष्कार किया

कोटा   । एनएचएम नर्सेज कर्मचारी जिला कोटा , सी एच सी, पी एच सीएवं समस्त एस यू बी  सेंटर  जिला कोटा के तत्वाधान  में सैलरी  6952  से 26500 रुपए प्रति माह बढ़ाने को लेकर पेन डाउन करके पुरे जिले में कार्य बहिष्कार किया राजस्थान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कोटा ओर  जिलाध्यक्ष दीपक राटोर ने  बताया कि अगर हमारी मांगे 26500 रुपए प्रति माह आज शाम तक पूर्ण नहीं की गई एवं हमे कोई आश्वासन नहीं दिया गया तो हमारा यह पेन डाउन का कार्य आगे भी जारी रहेगा

एनएचएम कर्मचारी प्रिया शर्मा का कहना है कि अगर सरकार समय रहते नहीं जागी तो कल से हम कार्य बहिष्कार तो करेंगे ही सही लेकिन आगे की और भी उग्र आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे |

जिला नर्सेज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेहरा का कहना है  आज तो हमने शांतिपूर्वक गांधीवाद तरीके से कार्य बहिष्कार किया लेकिन अगर सरकार से हमारी सकारात्मक वार्ता नहीं होती है तो हम आगे से इस बहिस्कार को उग्र आंदोलन का रूप देंगे एवं एक दिन हम रोड पर कटोरा लेकर भीख भी मांगने का प्रोग्राम रखेंगे |

आज के इस बहिष्कार मै  मुरारी मीणा, उमेश लोध्वाल,दिनेश मालदिये,कुलदीप, मनीष गालव महेश नागर,युवराज,गालिब,तारिफ,प्रतीक,मुकेश और अनिता नागर सभी कोटा जिले के एनएचएम नर्सिंग कर्मचारियों का सहयोग रहा |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.