श्री परशुराम खाद्य सामग्री किट वितरण कार्यक्रम सम्पन हुआ 

( 7843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jun, 20 04:06

श्री परशुराम खाद्य सामग्री किट वितरण कार्यक्रम सम्पन हुआ 

उदयपुर मेवाड पालीवाल, मेनारिया ,नागदा ,एवं समस्त ब्राह्यण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर द्वारा जरूरतमंद विप्र बंधुओं श्री परशुराम खाद्य सामग्री  17 किटो का वितरण किया गया जिसमें जिसमे आटा,दाल,शकंर,नमक,चायपति, चावल ,दुध ,आम ,अगरबती,कपूर,प्याज ,माचिस तथा  दो जरूरत मदों को 100-50 रुपयें सामग्री शामिल है।

 समिति के प्रवक्ता हरीश पालीवाल ने बताया कि  सामूहिक विवाह समिति की ओर से 6 अप्रेल से अभी तक प्रत्येक रविवार को प्रातः 10से 11बजे तक के बीच अभी तक जरूरतमंद ब्राह्मण बंधुओं को श्री परशुराम राशन किट का वितरण पदाधिकारियो के सहयोग से किया गया ,जिसमे समिति के प्रा.अध्यक्ष रामचन्द्र पालीवाल ने सभी सहयोग कर्ता को हार्दिक बधाई देते हुए आभार प्रकट किया कि सैकड़ों जरुरत बन्दो को लाभान्वित किया 

.समिति के एच आर पालीवाल ने बताया कि अभी तक जो महामारी से करोना पर धन्धे पानी से ठप मजबुर आखों मे पानी लिऐ  एवं एक टाईम खाना खाने वालो को सरकार से एव पार्षद से अब तक कोई राशन किट नही मिलने पर हमने बार बार .4-5 पदाधिकारियो से निवेदन कर तथा हम व हमारे परिवार बच्चो से सहयोग लेकर किट वितरण कराये हमारी समिति के कई पदाधि कारियो मे से श्री ओम प्रकाश नन्दवाना अध्यक्ष ,श्री

 विष्णु शकंर पालीवाल ,कार्यकारी अध्यक्ष ,C,A ,विनोद श्रीमाल ,श्री डायालाल त्रिवेदी उपाध्यक्ष ,श्री त्रिभुवन पालीवाल सास्कृति सचिव ,श्री सुरेश प्यास सहसचीव, श्रीमति पुष्पा शर्मा ,सीमा नागदा श्री महेन्द्र दवे सचिव ,श्री हितेश दवे युवा अध्यक्ष ,श्री खुशवन्त पालीवाल युवा उपाध्याक श्री मति अन्जना पालीवाल जय भवानीशोप से  श्री के ,बी, एस, राठोड एवं श्री मति प्रेमलता पालीवाल ,श्री कनिष्क पालीवाल ,ने  सहयोग करके हमने  सेवा कार्य कर जन समुुदाय का दु:रव दर्द बाटते हुऐ समिति का नाम आगे बढाया हे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.