ऐतिहासिक निर्णयो के नाम रहा पहला साल .जोशी

( 20044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 20 02:06

भाजयुमो की वी सी से प्रदेश बैठक संपन्न

ऐतिहासिक निर्णयो के नाम रहा पहला साल .जोशी

चित्तौडगढ़़ | नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक निर्णयो वाला साल रहा। यह बात सांसद  सीपी जोशी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश की प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की बैठक के दौरान आगामी 1 जून से 7 जून तक चलने वाले जनजागरण अभियान के युवा  मोर्चा प्रदेश  प्रभारी  के रूप में कहीं ।सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 1 साल में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए जिन विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ चला था वह महत्वपूर्ण विषय इस वर्ष अंतिम निर्णय पर पहुंचे इसके साथ ही सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में विकास की जो मजबूत नींव रखीं  थी अब उस पर  विकास की विशाल इमारत खड़ी होगी। इसके साथ ही सरकार ने जो गरीबए किसान एयुवाए महिला एवं देश के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए जो योजनाएं क्रियान्वित की वह अब धरातल पर नजर आने लगी है ।चाहे गरीब को प्रधानमंत्री आवास देना हो एमहिलाओं की समृद्धि के लिए महिला बाल विकास योजनाएं हो एप्रधानमंत्री सड़क योजनाएं हो एगरीब के चूल्हे की चिंता कर उज्जवला योजना होए श्रमिकों की  कल्याणकारी योजनाएं होए सिंचाई के क्षेत्र में कई परियोजनाओं का गति पकड़ना होए विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रयास करना हो एआम आदमी को जीवन बीमा की सुविधा देना हो एप्रत्येक नागरिक के इलाज के लिए सरकार द्वारा पहल करना होए मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज कॉलेज का निर्माण करना हो आदि अनगिनत कार्य किए हैं ।युवा मोर्चा की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले एवं सरकार ने जो कार्य किया है उसे आमजन तक पहुंचाने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।सांसद जोशी ने राजसमंद सासंद दिया कुमारी के विशेष  अतिथि एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा कि शीघ्र ही हमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन.जन तक पहुंचाने के लिए जिलेवार प्रभारी नियुक्त करने है एवं 7 दिनों का विशेष अभियान से हमें प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना  है ।उसकी रूपरेखा बनानी चाहिए। इसके साथ ही युवा मोर्चा आमजन तक वर्तमान में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना के जन जागरण का भी काम करें ।हमें फेस कवरए सैनिटाइजर तथा सामाजिक दूरी आदि का पालन अपने कार्यक्रमों में करना है एवं इसके माध्यम से ही आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करने को लेकर  प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों से चर्चा भी की ।युवा मोर्चा की प्रदेश बैठक में पार्टी द्वारा दी गई युवा मोर्चा को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के संबंध में प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने सुझाव भी रखे ।वीडियो क्रांफ्रेंसिगं की बैठक में सभी  युवा मोर्चा जिला अध्यक्षों ने इस अभियान को लेकर विशेष उत्साह भी दिखाया। चित्तौड़गढ़ में इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भाजयुमो  जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुदएआई टी संयोजक राजन माली  भी  उपस्थित थे  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.