वारदात के लिए ला रहे थे हथियार, कोटा में घुसने से पहले ही पुलिस ने दबोचा

( 14594 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 20 02:06

के.डी.अब्बासी

वारदात के लिए ला रहे थे हथियार, कोटा में घुसने से पहले ही पुलिस ने दबोचा

कोटा । विज्ञान नगर क्षेत्र के दो बदमाशों को अनंतपुरा पुलिस ने झालावाड़ की ओर से अवैध पिस्टल व चार कारतूस समेत कोटा शहर में घुसने से पहले ही फोरलेन  के निकट दबोच लिया। दोनों बदमाश कोटा में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर आ रहे थे, लेकिन इसके पहले ही पुलिस की जिला विशेष टीम को भनक लग गई और दोनों को गिरफ्तार कर हथियार व कार बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि विज्ञान नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर विज्ञान नगर थाने के संजय नगर में रहने वाले गुलशेर खां (32) के संजय नगर उड़िया बस्ती के बदमाश आजम खान (24) के झालावाड़ की ओर से हथियार लेकर आने की सूचना जिला विशेष टीम को मिली। दोनों के बाद जिंदा कारतूस होने की सूचना भी थी। इस पर जिला विशेष टीम व अनंतपुरा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज जाप्ते समेत तुरंत प्रभाव से दोनों को शहर के बाहर ही दबोचने के लिए रवाना हो गए। दोनों को अनंतपुरा में फोर लेन के नीचे नाकाबंदी कर दबोच लिया। चेकिंग करने पर उनकी कार से एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। गुलशेर खां के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, चैथवसूली, जमीनों पर अवैध कब्जे व अवैध हथियार, मारपीट के 13 प्रकरण दर्ज है। ऐसे में विज्ञान नगर में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली है, जबकि दूसरे बदमाश आजम खान के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज है। दोनों से हथियार की खरीद-फरोक्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
महावीर नगर पुलिस ने पांच वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी टीचर्स काॅलोनी निवासी मोहनलाल राठौर (67) को गिरफ्तार किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.