कोटा के कोचिंग संस्थानों ने स्वयं पहल करते हुए तय किए क्लासरूम कोचिंग के लिए सुरक्षा मापदण्ड

( 13023 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 20 15:05

के.डी.अब्बासी

कोटा के कोचिंग संस्थानों ने स्वयं पहल करते हुए तय किए क्लासरूम कोचिंग के लिए सुरक्षा मापदण्ड

 

- स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य व सुरक्षा तथा अभिभावकों का विश्वास होगा प्राथमिकता

- सुरक्षित माहौल के बीच शुरू की जाएगी पढाई

 

कोटा. कोविड-१९ कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन में अब ढील दी जाने लगी है। धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होने की तरफ आगे बढ रही हैं। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भी सुरक्षा उपायों के साथ विभिन्न कार्यों की अनुमति दी जाने लगी है। ऐसे में कोटा के कोचिंग संस्थान भी आशान्वित हैं कि जल्द ही कोटा में क्लासरूम कोचिंग शुरू होगी और इसके लिए कोचिंग संस्थानों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि कोटा के कोचिंग संस्थानों ने स्वयं के लिए कुछ नियम निर्धारित किए हैं, जिसमें स्टूडेंट के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए मापदण्ड तय किए गए हैं। कोटा के कोचिंग संस्थान देश में पहला उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहे हैं, जहां स्वयं के लिए गाइड लाइन तय की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान कोटा से ५० हजार स्टूडेंट्स को सुरक्षित घर पहुंचाकर कर भी कोटा के कोचिंग संस्थानों ने श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया था।

माहेश्वरी ने बताया कि कोटा के कोचिंग संस्थानों द्वारा क्लासरूम कोचिंग के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर तैयार किए गए दिशा निर्देशों में हर कदम पर स्टूडेंट्स की सुरक्षा व स्वस्थता का ध्यान रखा गया है। कोटा कोचिंग संस्थानों द्वारा निम्न स्वः निर्देश तैयार किए गए हैं, जिनके तहत स्टूडेंट्स को क्लासरूम कोचिंग दी जाएगी। इसमें स्टूडेंट्स के कैम्पस में प्रवेश से लेकर वापस जाने तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजेशन सहित संक्रमण रोकने के हर संभव उपाय किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों व गाईडलाइन की भी पालना सुनिश्चित की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.