टिडडी अटैक का लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा प्रशासन को किया अलर्ट

( 10676 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 20 08:05

 जिला प्रशासन और कृषि विभाग को समय पर प्रभावी टिडडी नियंत्रण करने को दिए निर्देश

टिडडी अटैक का लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा प्रशासन को किया अलर्ट

 कोटा जिले में हुए टिडिडयों के अटैक को लेकर राजस्थान सरकार के स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के सख्त आदेश जारी किए है। मंत्री धारीवाल ने कहा है कि टिडडी दल पर जिला प्रशासन और कृषि विभाग मिलकर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई करने के लिए मुस्तैद रहे। टिडिडयां क्षेत्र के किसानों की सब्जियों की फसलों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाए। ऐसे में जिला प्रशासन मानव संसाधन के साथ टिडडी दल नियंत्रण के लिए मशीनी उपकरणों का बंदोबस्त 24घंटे के लिए आगामी दिनों के लिए रखें। कोटा में गत शुक्रवार को टिडिडयों के एक बडे दल ने कोटा जिले में प्रवेश करते हुए कोटा शहर के अंदर अटैक किया था।इसके बाद शुक्रवार रात को मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर औरकृषि विस्तार विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामावतार के निर्देशन में 3 दमकलों ंऔर 5 ट्रेक्टर पावर स्प्रे मशीनों से टिडिडयों के दल पर दवा का छिडकाव किया गया।और उन्हें नियंत्रित करते हुए टिडिडयों को आज जिले की सीमा से बाहर निकालने में सफल रहा। मंत्री शांतिधारीवाल ने कहा कि कलेक्टर जिले में टिडडी नियंत्रण के लिए बनाई कमेटियों और कृषि पर्यवेक्षकों के कार्यों की नियमित समीक्षा करें। किसानों को टिडडी नियंत्रण के लिए जागरूक करें, ट्रैक्टर पावर मशीनांें को किसान तैयार रखें, और जब र्कोइ नया टिडडी दल जिले मे आए तो उसका समय पर रोकथाम करते हुए उसे नियंत्रित करें। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.