स्पिरेशनल जिलों में कोरोना पर प्रहार

( 16214 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 20 08:05

स्पिरेशनल जिलों में कोरोना पर प्रहार

जयपुर,  नीति आयोग ने देश के 101 जिलों को आशान्वित यानिएस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में रखा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के पिछड़े
जिलों के विकास के लिए इसी साल जनवरी में ‘ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एस्पिरेशनलडिस्ट्रिक्ट्स’ नाम से योजना की शुरुआत की थी। नेहरू युवा केंद्र केराज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन के अनुसार  डिस्ट्रिक्ट एस्पिरेशनल प्रोग्राममें राजस्थान के करौली, सिरोही, बारां, धौलपुर व जैसलमेर जिले शामिल हैं।
मानव विकास के पैमाने पर इन्हें अति पिछड़ा माना। ये सभी जिले शिक्षा,स्वास्थ्य व पोषण जैसे ह्यूमेनिटी डवलपमेंट के स्तर पर तो पिछड़े हैं हीं,
साथ ही बिजली,पानी व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी खासा अभाव है।कोरोना संक्रमण ने भी इन जिलों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे विकास कामार्ग एक बरगी अवरुद्ध हो गया। केंद्र और राज्य सरकार ने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में कोरोना से जंग का विशेष अभियान चलाया। नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान ने भी इसमें अपनी सक्रीय भागीदारी दी और लोगों विशेषकर युवाओं को जागरूक कर कोरोना को हराने में जुट गए। विकास की दौड़ में पिछड़ेइन जिलों में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ पीड़ितों को
राशन सामग्री और मास्क का वितरण किया।
 करौली, सिरोही, बारां, धौलपुर व जैसलमेर जिलों में विभाग से जुड़े सभीस्वयंसेवकों से कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए समाजकी भलाई के लिए विभिन्न कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया है। आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने बड़े बुजुर्गों का घर में ध्यान रखने फेस मास्कबनाने और कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने एवं प्रधानमंत्री  के लोकल से वोकल और आत्मनिर्भरता के संदेश को आगे से आगे पहुंचाने पर बल दिया ।
महामारी से बचने के लिए विभिन्न जागरूकता की गतिविधियां जिनमें ऑनलाइन पोस्टर बनाओ, दीवार पर नारा लेखन और पेंटिंग अभियान किया जा रहा है।विपदा से घिरे लोगों को राशन पहुँचाया। मजदूरों का सर्वे किया साथ हीयुवा मंडलों के माध्यम से युवाओं को मदद के लिए प्रेरित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.