वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने  टिकिट चैकिंग स्टाॅफ को बचाव सामग्री  देने की मांग

( 8516 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 20 05:05

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने   टिकिट चैकिंग स्टाॅफ को बचाव सामग्री  देने की मांग

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत 01 जून 2020 से गाडियों का संचालन आरम्भ किया जा रहा है जिसमें टिकिट चैकिंग स्टाॅफ को कोटा से निजामुद्दीन, रतलाम एवं अन्य स्टेशनों पर डयूटी हेतु भेजा जायेगा ।  

       वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि वर्तमान समय में  कोविड-19 से पाीडितों की संख्या दिन प्रतिदिन पूरे देश में बढती जा रही है, तथा यह महामारी लोगों में लगातार भय का वातावरण निर्मित कर रही है 01 जून से नियमित रूप से यात्री गाडियों (स्पेशल गाडियों) का संचालन आरम्भ होने जा रहा है, जिसमें कई यात्रियो का इधर से उधर आवागमन रहेगा, जिसमें टिकिट चैकिंग स्टाॅफ में भी कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। 

      रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक टिकिट चैकिंग स्टाॅफ को बचाव सामग्री जैसे मास्क (एन 95), ग्लब्ज, सेनीटाईजर, फेस शील्ड, हैड कैप सहित अन्य बचाव सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद ही स्टाॅफ को डयूटी हेतु भेजा जायें। इसके लिए संघ द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कोटा श्री पंकज शर्मा को पत्र लिखकर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए एक मीटिंग आयोजित करने की मांग की है जिसमें टिकिट चैकिंग स्टाॅफ को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु उचित कदम उठाये जा सकें । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.