गुलाबचंद कटारिया द्वारा लगातार लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग

( 10202 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 20 05:05

गुलाबचंद कटारिया द्वारा लगातार लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग

उदयपुर। सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने 24.5.2020 को जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शहर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा लगातार लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया कि कोरोना महामारी (कोविड-19) से हम सब संघर्ष कर मानवता को बचाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसी स्थिति में हम सभी को सरकार के निर्धारित नियमों का पालन करना आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो निर्धारित मापदंड़ों के आधार पर सजा पाने के हकदार भी हैं। जिला कलेक्टर को संबोधित पत्र में बताया कि मैंने आपको पूर्व में भी पत्र लिखकर बताया था कि शहर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के द्वारा कन्टेंमेंट जोन तोड़कर उदयपुर से 60 कि.मी. दूर झाड़ोल तहसील मुख्यालय पर जाकर लाॅकडाउन के दरम्यान जमीन की 14.5.2020 को रजिस्ट्री कराई थी, जबकि कहीं भी कोई रजिस्ट्री नहीं हुई हैं, यदि हुई है तो उदाहरण देवें ? रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प की आवश्यकता होती है वो कहां से और कब खरीदें ? रजिस्टर में इंद्राज हैं ? क्या रजिस्ट्री कार्यालय खुले रखने के आदेश आपके द्वारा जारी किए गए थे ? यदि हां, तो आदेश की प्रति उपलब्ध करावें। क्या गुलाबचंद कटारिया ने आपसे उदयपुर से झाड़ोल जाने के लिए कोई लिखित स्वीकृति ली थी ? यदि हां तो प्रति ? गुलाबचंद कटारिया ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई। उसमें दो दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर कानून का उल्लंघन नहीं किया ? सभी मंदिरों में आमजन के लिए दर्शन बंद कर रखे हैं, उसके उपरांत भी गुलाबचंद कटारिया 1.5.2020 को सपत्निक व चार अन्य सज्जनों के साथ दिन में 11.45 बजे सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी के दर्शन किए। क्या यह कानून का उल्लंघन नहीं है ? मेरे बारे में बार बार यह कहना कि रेलवे स्टेशन पर कैसे गया। मैं इस पत्र के साथ आपके द्वारा जारी पास की प्रति संलग्न कर रहा हूं।
उपरोक्त बिन्दुओं के आधार पर लाॅकडाउन का उल्लंघन एवं गौर लापरवाही की वजह से शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु उचित कार्रवाई कराने का श्रम करें। मैंने पूर्व में पत्र लिखा था उसका जवाब आपने नहीं भिजवाया, परन्तु मेरे बाद  गुलाबचंद कटारिया के पत्र का जवाब आपने उन्हें भेज दिया, फिर भी वे संतुष्ट नहीं हुए। कृपया मुझे भी संतोषप्रद जवाब भेजते हुए दोषी विधायक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.