जीएसटी परिषद की बैठक अगले महीने

( 9192 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 20 05:05

जीएसटी परिषद की बैठक अगले महीने

नईं दिल्ली । माल एवं सेवाकर जीएसटीा परिषद की बैठक अगले महीने होना है। कोविड-19 महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते कर संग्रह घटने के बावजूद वित्त मंत्रालय गैर-जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी कर की दर बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।सूत्रों ने कहा कि गैरज रूरी वस्तुओं पर यदि जीएसटी की दर बढ़ायी जाती है तो यह उनकी मांग को कम करेगा।अंतत: इससे अर्थव्यवस्था के फिर पटरी पर लौटने की रफ्तार कम होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को हर मोर्चे पर बेहतर करना होगा।

इसके लिए अनिवार्यं वस्तुओं के अलावा भी मांग बढ़ाने की जरूरत है।सूत्रों ने कहा कि हालांकि जीएसटी की दर बढ़ाने पर अंतिम निर्णय जीएसटी परिषद करेगी।जीएसटी परिषद में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हैं। देश के वित्त मंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं। जीएसटी से जुड़ा कोईं भी निर्णय लेने के लिए यह शीर्ष इकाईं है।जीएसटी परिषद की 39वीं बैठक मार्च में हुईं थी। तब कईं वस्तुओं पर जीएसटी कर की दर कम की गयी थी।देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। इसके चलते सरकार के जीएसटी संग्रह में कमी आयी है। सरकार ने अप्रैल के जीएसटी संग्रह आंकड़े फिलहाल जारी नहीं किए हैं।सूत्रों ने यह भी कहा कि सरकार ने अभी राजकोषीय घाट को पूरा करने के लिए घाटे के मौद्रीकरण ानोट छाप कर पूरा करने के बारे में कोइ निर्णय नहीं लिया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.