शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा

( 8116 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 20 05:05

शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा

मुंबईं । शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला शुक्रवार  को लगातार बढ़ोतरी तथा वैश्विक बाजारों के कमजोर रख के बावजूद एफएमसीजी, वित्तीय और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी आईं।निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि अगले सप्ताह देश में लॉकडाउन नियमों में और ढील दी जाएगी। हालांकि, वे चौथी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद ाजीडीपीा की वृद्धि दर के आंकड़ों से पहले सतर्क बने हुए थे।आंकड़े बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए जिसके अनुसार पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही जनवरी-मार्च में जीडीपी वृद्धि दर मात्र तीन दशमलव एक प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि चार दशमलव दो प्रतिशत रही। बीएसईं का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.51 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,424.10 पर पहुंच गया। शुरआती कारोबार में कमजोर खुलने के बाद दोपहर में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और यह लाभ के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.20 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,580.30 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 9,598.85 से 9,376.90 अंक के दायरे में रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.