वायरस से संघर्ष के लिए बच्चे खेलों को अपनाए: को

( 7770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 20 05:05

वायरस से संघर्ष के लिए बच्चे खेलों को अपनाए: को

 विश्व एथलेटिक्स के प्रमुख सेबेस्टियन को ने बच्चों से कोरोना वायरस महामारी की तरह झटके से निपटने के लिए खेलों को अपनाने का आह्वान किया। इस महामारी के कारण एथलेटिक्स के कईं आयोजनों को रद्द या स्थगित करना पड़ा। अगले सप्ताह हालांकि चेक गणराज्य के 173 स्थलों पर एथलेटिक्स का आयोजन शुरू होने वाला है।सोमवार को बैक ऑन ट्रैक के तहत शुरू हो रहे खेलों में कईं पेशेवर खिलाड़ी के साथ बच्चे भी भाग लेंगे।इसमें दो बार के ओलंपिक चैम्पियन और वि रिकार्डधारक बारबोरा स्पॉटाकोवा भी शामिल है। को ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं इसका समर्थन करता हूं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.