पेट्रोल, सीएनजी की होम डिलिवरी की तैयारी में सरकार

( 6384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 20 05:05

पेट्रोल, सीएनजी की होम डिलिवरी की तैयारी में सरकार

 नईं दिल्ली । सरकार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये डीजल के बाद अब पेट्रोल और सीएनजी जैसे ईंधनों की होम डिलिवरी शुरू करने पर विचार कर रही है।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शुावार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रकार के ईंधनों पेट्रोल, डीजल, सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस), एलएनजी (द्रवीकृत प्राकृतिक गैस) और एलपीजी (द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस यानी रसोईं गैस) के लिये खुदरा बिी का नया स्वरूप सामने लाने पर विचार कर रही है। इन नये स्वरूप में ये सारे ईंधन एक ही जगह बिी के लिये उपलब्ध होंगे।देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईंओसी)ने सितंबर 2018 में एक मोबाइल डिस्पेंसर के माध्यम से डीजल की होम डिलिवरी शुरू की।

हालांकि यह सेवा अभी केवल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है।ऐसा कहा जाता है कि ये ईंधन अत्यधिक ज्वलनशील प्रकृति के हैं, अत: इस कारण इनकी होम डिलिवरी काफी जोखिम भरा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.