कामधेनू डेयरी योजना के प्रस्ताव आमंत्रित

( 13218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 20 08:05

30 जून तक देने होंगे प्रस्ताव

कामधेनू डेयरी योजना के प्रस्ताव आमंत्रित

श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले में गोपालन विभाग द्वारा संचालित कामधेनू डेयरी योजना के प्रस्ताव पशुपालन विभाग श्रीगंगानगर को 30 जून 2020 तक दिये जा सकते है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफतार अंतर्गत जिले में प्रजनन नीति अनुसार उच्च दुग्ध उत्पादक क्षमता वाली एक ही नस्ल की 30 देशी गायों की डेयरी इकाई व्यक्तिगत लाभार्थी द्वारा स्थापित करने के लिये कामधेनू डेयरी योजना शुरू की गई है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. हुक्माराम ने बताया कि योजनांतर्गत 15-15 गायों की संख्या में दो चरणों में स्थापित की जायेगी, जिसके लिये ऋण व्यवस्था राजकीय अथवा निजी बैंकों से की जा सकेगी। योजना में शामिल होने के इच्छुक पशुपालक को बैंक से सहमति पत्र लाना होगा। पशुपालक के पास आधारभूत संरचना हेतु पर्याप्त स्थान एवं न्यूनतम 1 एकड़ भूमि स्वयं एवं परिवार के स्वामित्य में होना आवश्यक है। आवेदन 30 जून 2020 तक गोपालन विभाग श्रीगंगानगर से gopalan.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर अथवा पशुपालन विभाग श्रीगंगानगर से प्राप्त कर विभाग के तहसील स्तरीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों तथा संयुक्त निदेशक कार्यालय पशुपालन विभाग पुरानी आबादी श्रीगंगानगर में जमा करवाये जा सकते है। अधिक जानकारी गोपालन विभाग की वेबसाईट gopalan.rajasthan.gov.in  से प्राप्त की जा सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.