बीमार, बुजुर्गों व बच्चों को रेल यात्रा न करवाये : रेल मंत्रालय

( 8442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 20 08:05

बीमार, बुजुर्गों व बच्चों को रेल यात्रा न करवाये : रेल मंत्रालय

श्रीगंगानगर । भारतीय रेल, देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल रेलगाडियां चला रहा है, ताकि प्रवासियों की अपने घरों को वापसी सुनिश्चित की जा सके। यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों में यात्रा कर रहे हैं जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं, जिनसे कोविड-19 महामारी के दौरान उनके स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है। यात्रा के दौरान पूर्व ग्रसित बीमारियों से लोगों की मृत्यु होने के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामले भी मिले हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया हैं कि ऐसे कुछ लोगों की सुरक्षा हेतु रेल गृह मंत्रालय के आदेशानुसार अपील करता है कि पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा) वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो रेल यात्रा करने से बचें।
हम समझ सकते हैं कि देश के कई नागरिक इस समय रेल यात्रा करना चाहते हैं एवं उनको निर्बाध रूप से रेल सेवा मिलती रहे, इस हेतु भारतीय रेल का परिवार चैबीसों घंटे, सातों दिन कार्य कर रहा है। हमारे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है। किसी भी कठिनाई या आकस्मिकता पड़ने पर अपने रेल परिवार से संपर्क करने में हिचकिचाएं नहीं। भारतीय रेल आपकी सेवा में हमेशा की तरह तत्पर हैं। हेल्पलाइन नंबर 139 और 138 का उपयोग करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.