पानी को तरसते लोग

( 8246 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 20 08:05

पानी को तरसते लोग

गॉव कोल्यारी तहसील झाड़ोल जिला उदयपुर जहां से वीर स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल जी तेजावत  हुए वही पर लोगरी माता जी स्थान है जहां पर अकाल से अकाल भी पड़ जाए तो भी पानी समाप्त नहीं होता है ऐसे ही कोल्यारी के पास कमलनाथ महादेव तीर्थ स्थान है जहां पर भारी अकाल भी पड़ जाए तो भी पानी समाप्त नहीं होता है

कोल्यारी गांव ऐसा एक टापू है जहां पर तीन तरफ नदिया तीन तरफ तालाब बने हुए हैं फिर भी कोल्यारी गांव में पानी समस्या आ रही है आज दिन तक कोल्यारी गांव में रसूखदारो ने अपने बल पर पानी सप्लाई किया है अपने मन से पैसे लिए हैं किस तरफ पानी सप्लाई ज्यादा तो किस तरफ कम करके भेदभाव किया है इसको देखते हुए गांव वाले बड़े दुखी हैं महीने में 4 बार 20 मिनिट नल में अशुद्ध पानी आता है उसमें से भी पानी की एक एक बूंद के इंतजार में लोग तरसते है कोई भी इनकी पीड़ा समझने को तैयार नहीं है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिलामंत्री नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन को इस ओर ध्यान में लाते हुए बताया कि गॉव में करीबन 7 हजार की आबादी वाले गॉव में 30 वर्षो पूर्व 1990 में बनी हुई 50 हजार लीटर पानी की टँकी ओर पाइप लाइन जर्झर हो गई है इसमे से कई हजार लीटर पानी व्यर्थ चला जाता है और ग्रामीणों को पानी नही मिल पाता है कई सरकारे आती है जाती है वादे करती है पर 30 वर्षो से जनता दुखी है कई वर्षों पूर्व झाड़ोल प्रशासन ने एक अतिरिक्त टँकी ओर पाइप लाइन सुधारने का बजट भी बनाया था पर अभी तक पानी की समस्या हल नही हुई है प्रशासन से मांग है कि  जल्द से जल्द गांव में पानी की व्यवस्था करवाई जाए या फिर पंचायत के द्वारा वर्तमान में प्रतिदिन पानी के टैंकर सप्लाई का कार्य करवाया जाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.