राज्यो की सहमति से राष्टव्यापी निति बनाए केन्द्र सरकार : धारीवाल

( 14272 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 20 05:05

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा

राज्यो की सहमति से राष्टव्यापी निति बनाए केन्द्र सरकार : धारीवाल

 राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केन्द्र सरकार से मांग की है केन्द्र सरकार स्पष्ट करे कि लॉकडाउन के बाद क्या स्थिति रहेगी यह स्पष्ट करे इसके साथ ही  केन्द्र सरकार राज्यो की सहमति से राष्ट्रव्यापी निती बनाए ताकि सभी की मदद हो सके। मंत्री धारीवाल ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि  सकंट के इस दौर में उन परिवारो को 10 हजार रूपए की तुरंत मदद करनी चाहिए जो आयकर के दायरे से बाहर हो वही मनरेगा के तहत अब रोजगार के दिन अब 100 से 200 दिन जाने की भी केन्द्र सरकार से मांग की है।  
केन्द्र सरकार पर सुझावो की अनदेखी का लगाया आरोप
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केन्द्र सरकार पर कांग्रेस नेताओ द्वारा दिए जा रहे सुझावो की अनदेखी का भी आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद से लगातार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ओर राहुल गांधी की ओर से भी लगातार केन्द्र सरकार को श्रमिको, किसानो , मजदूरो पीडा समझते हुए कई सुझाव दिए गए लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा सुझावों को नकारते हुए सहायता पहुचाने की बजाय उन्है अपने हाल पर ही छोड दिया  जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में उन सुझावो की पालना हुई ओर पीडितो को राहत भी महसूस हो रही है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.