"स्थगित यथावत् "तथा कोरोना - कोविड - 19 पर काव्य पाठ

( 10847 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 20 03:05

"स्थगित यथावत् "तथा कोरोना - कोविड - 19 पर काव्य पाठ

उदयपुर, जीवोत्थान प्रकाशनालय संस्थान धाम में प्रचलित कोरोना वायरस के रोकथाम तथा स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के द्वारा यथासमय प्रसारित स्वदायित्व तथा रोकथाम के लिए उपाय क्रम में संस्कृत पद्य में आॅन लाईन /उचित दूरसंचार उपकरणों द्वारा काव्य पाठ का आयोजन किया गया।उल्लेखनीय है कि संस्थान के विशेष धार्मिक अनुष्ठान, अभिनंदन तथा विशिष्ट आयोजन मध्य जुलाई तक यथावत् स्थगित रहेंगे। महर्षि यादवेन्द्र जीवोत्थान ने बताया कि साहित्य सृजन के अंतर्गत विश्व स्तरीय कुछ नामी सज्जनों के व्यक्तित्व पर सुगम साहित्यिक रचनाएँ रची जायेंगी। जिनके जीवन से प्रेरणा मिल सके। महर्षि ने पूर्व बताया था कि इस प्रकार के कार्यों के लिए विश्व रिकॉर्ड्स तथा पुरस्कार के लिए आवेदन हेतु विचार नहीं। जीवोत्थान की अन्य सेवाएँ विधिकाचार- सपालन वैज्ञानिक तथा गणितोक्त आॅन लाईन उपलब्ध रहेंगी।ज्ञातव्य है कि जीवोत्थान द्वारा पूर्व एन जी ओ तथा विभिन्न संगठनों /संस्थानों /दलों में नामित पदों व सदस्यता के सूचनातः मुक्त हुए थे तथा पी टी एफ  संस्था से आंशिक अस्थायी मात्र निश्चित योजनाधीन हेतु पूर्णतया अस्थायी सदस्यता। साथ अन्य समस्त क्रियान्विति से सानुमतता नहीं जताई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.