श्वास रोग व पुरानी खांसी के दो दिवसीय शिविर में 102 रोगी लाभान्वित

( 3305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 20 02:05

श्वास रोग व पुरानी खांसी के दो दिवसीय शिविर  में 102 रोगी लाभान्वित

भीलवाड़ा - श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा लगाये गये आयुर्वेद चिकित्सालय महात्मा गांधी परिसर में लगाये गये दो दिवसीय शिविर में पूरे भीलवाड़ा जिले के रोगी लाभान्वित हुये। जिसमें भाप व दवाईयाँ निःशुल्क दी गई। इस शिविर में डाॅ. जी.एल. शर्मा व डाॅ. मोहिनी मीणा ने सभी रोगीयों को पुरानी खांसी व पुराने श्वास की तकलीफ व पुराने झुकाम की जाँच कर परामर्श दिया व वृद्धाश्रम अपना घर केशव हाॅस्पिटल रोड़ पर दवाईयां दी गई।

समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से भी रोगी आये और सभी रोगियों को निःशुल्क दवाईयाँ व भाप दी गई। सभी रोगियांे को आव्हान किया है कि इस विधि की पूर्ण जानकारी देकर नियमित घर पर एक माह तक लेकर अस्थमा को जड़ से मुक्त किया जा सकता है। इस शिविर में छीतरमल अग्रवाल, इन्दु बंसल, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने सेवाएँ दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.