हैशटेग स्पीक अप इण्डिया आॅनलाइन अभियान

( 1783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 20 11:05

 हैशटेग स्पीक अप इण्डिया आॅनलाइन अभियान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कोरोनो महामारी से जूझ रहे मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग व छोटे व्यापारियों के सामने उत्पन्न विकट आर्थिक स्थिति को लेकर पूरे देश के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को प्रातः 11 से 2 बजे तक फेसबुक पर हैशटेग स्पीक अप इण्डिया आॅनलाइन अभियान के माध्यम से अपने विचारों एवं सुझावों को साझा किया। सभी कांग्रेसजनों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि देश में लाॅकडाउन लागू हुए 2 महीने बीत चुके हैं और सरकार इस बीमारी से निपटने एवं महामारी से उत्पन्न विकट आर्थिक स्थिति से उबरने का कोई असरदार रोडमैप अभी तक पेश नहीं कर पाई है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर से समय≤ पर केन्द्र सरकार को कई सुझाव दिये, पर इसे अनसुना कर दिया गया। जिसका खामियाजा इस देश की गरीब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछली दो महीने के लाॅकडाउन के कारण मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग व छोटे व्यापारियों की जमा पूंजी खत्म होने आई है। जिससे उनके सामने अपने परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है। ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जानी चाहिए। इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आने वाले परिवारों को तत्काल सहायता के रूप में 10 हजार रूपये सीधे उनके खाते में जमा करने, सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था, मनरेगा योजना के तहत कार्यदिवसों को बढ़ाकर 200 दिन करने, छोटे व्यापारियों को कर्ज के बजाए वित्तीय मदद देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि 10 हजार रूपये तत्काल उनके खाते में स्थानान्तरित नहीं किये जाते हैं, तो भूखमरी के कारण कई लोग अकाल मौत मर सकते हैं। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर भूख से तड़प-तड़प कर मरते हुए लोगों की हृदय विदारक तस्वीरें हम रोज देख रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अन्य सोशल मीडिया माध्यमों ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-टयूब के माध्यम से भी अपनी बात रखी।
आॅनलाइन कैम्पेन में उदयपुर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, सुधीर जोशी, बाबूलाल जैन, राहुल व्यास, अरूण टांक, रंजना साहू, दिनेश श्रीमाली, रियाज हुसैन राजकुमार श्रीमाली सहित अनेक कांग्रेसजनों ने भी अपनी बात रखी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.