साउथ कोरिया में कोरोना वायरस के बढ़े मामले

( 9959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 20 07:05

साउथ कोरिया में कोरोना वायरस के बढ़े मामले

सियोल । साउथ कोरिया में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। अब यहां पर गुरुवार को 50 दिनों के अंदर सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज कि किए हैं। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि रिपोर्ट किए गए 79 नए मामलों में से 67 सियोल महानगरीय क्षेत्र से थे, जहां साउथ कोरिया के 51 मिलियन लोगों में से लगभग आधे रहते हैं। बता दें कि वक्त साउथ कोरिया में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,344 पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 269 हो गई है। साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,340 हो गए हैं।  इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इस वायरस से पूरी दुनिया में अबतक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख के पार पहुंच गया है। अकेले अमेरिका में इस वक्त इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.