अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA इतिहास रचने से चुकी

( 4454 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 20 07:05

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA इतिहास रचने से चुकी

केप केनवरल । अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA इतिहास रचने से चूक गई। खराब मौसम के चलते स्पेसएक्स का पहला प्रक्षेपण टाल गया है। स्पेसएक्स का एक रॉकेट नासा के पायलट डग हर्ली और बॉब बेंकन के साथ ड्रैगन कैप्सूल को लेकर बुधवार दोपहर को कैनेडी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से उड़ान भरने वाला था। यह पहला मौका था, जब सरकार के बजाय कोई निजी कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेज रही थी।नासा के मुताबिक, अब 30 मई को एक बार फिर लॉन्चिंग का प्रयास किया जाएगा। यह स्पेसएक्स का दूसरा प्रयास होगा। लॉन्चिंग से महज कुछ मिनटों पहले नासा की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'हम आज लॉन्च नहीं करने जा रहे हैं। मौसम के हालात की वजह से लॉन्च को टाला जा रहा है। अब लॉन्च की अगली संभावना 30 मई को अमेरिकी समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर होगी।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.