कलक्टर ने सभी एसडीओ को दिए निर्देश

( 9107 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 20 03:05

साप्ताहिक बैठक करें, बिजली, पानी की आपूर्ति पर दें ध्यान

कलक्टर ने सभी एसडीओ को दिए निर्देश

उदयपुर / आमजनता को आधारभूत साधन-सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को नियमित रूप से साप्ताहिक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु के प्रभाव को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सभी उपखण्ड अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देर्शित किया है कि वे तत्काल प्रभाव से साप्ताहिक बैठकों का नियमित आयोजन प्रारंभ कर दें तथा इन बैठकों में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से बिजली, पेयजल और राशन की नियमित आपूर्ति की जानकारी लेते हुए समीक्षा करें।
बुनकर ने बताया कि इसी प्रकार क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के प्रकोप और इसके लिए दी जा रही चिकित्सा विभागीय सेवाओं के बारे में भी संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लें तथा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। बुनकर ने बताया कि समस्त एसडीओ को कहा गया है कि नियमित साप्ताहिक बैठक के आयोजन के बाद कार्यवाही विवरण मुख्य आयोजना अधिकारी की ई-मेल पर भिजवाना सुनिश्चित करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.