वल्लभनगर के रूण्डेडा में लगाई निषेधाज्ञा

( 4416 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 20 03:05

वल्लभनगर के रूण्डेडा में लगाई निषेधाज्ञा

उदयपुर / उदयपुर के वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुण्डेडा के हनुमान चौक में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद वल्लभनगर उपखण्ड मजिस्ट्रेट शैलेश सुराणा ने संबंधित क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई है।
एसडीएम ने जारी आदेश में बताया है कि इस क्षेत्र में एक व्यक्ति नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण इस बीमारी से आस-पास के लोगों को इसके संक्रमण से बचाव की दृष्टि से वल्लभनगर थाना अंतर्गत रुण्डेडा गांव वरदीचन्द मेनारिया के बाडे के आसपास 200-200 मीटर क्षेत्र में यह निषेधाज्ञा लगाई है।
ये प्रतिबंध रहेंगे लागू
एसडीएम ने बताया कि निषेधाज्ञा के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इन सीमाओं में निवासरत व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगें। इन सीमाओं के अन्दर अवस्थित समस्त संस्थान, दुकान, प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थान, परिसर एवं जिम आदि बन्द रहेंगें तथा किसी भी प्रकार की मानवीय गतिविधियां यथा शादी समारोह, रैली, जुलूस, सभा आदि प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी प्रकार के सार्वजनिक एवं निजी परिवहन एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों, चिकित्सकीय आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों के साथ ही चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों तथा कानून एवं व्यवस्था के लिए नियुक्त कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।
9 जून तक प्रभावी रहेगी निषेधाज्ञा:
एसडीएम सुराणा ने बताया कि ये आदेश 27 मई की मध्यरात्रि से लागू होकर 9 जून की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेंगे तथा इस निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोग चलाये जा सकेंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
एसडीएम के एक अन्य आदेशानुसार इन निषेधाज्ञा वाले क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वल्लभनगर तहसीलदार बसंतसिंह मीणा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.