क्रेडिट कार्ड बकाये पर Moratorium का फायदा

( 9279 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 20 04:05

क्रेडिट कार्ड बकाये पर Moratorium का फायदा

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह सभी टर्म लोन के भुगतान पर मोरेटोरियम अवधि तीन महीने के लिए और बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले, केन्द्रीय बैंक ने 1 मार्च, 2020 से 31 मई के बीच मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाई थी। टर्म लोन में सभी तरह के रिटेल लोन शामिल होते हैं जैसे पर्सनल लोन, ऑटो लोन, होम लोन, कृषि टर्म लोन। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड बकाया पर भी मोरेटोरियम ऑप्शन का फायदा लिया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.