भारत निर्मित आरटी पीसीआर व आरएनए एक्सट्रेक्शन किट सौंपा

( 7008 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 20 03:05

भारत निर्मित आरटी पीसीआर व आरएनए एक्सट्रेक्शन किट सौंपा

भीलवाड़ा / कोरोना जांच के लिए महत्वपूर्ण साल्यूशन का भारत में निर्मित किट ट्रायल के लिए जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया गया है। समाजसेवी श्री रामपाल शर्मा के सहयोग से मंगवाया गया यह किट जिला कलक्टर श्री राजेंद्र भट्ट को श्री अतुल बापना ने सौंपा। बापना ने यह किट भीलवाड़ा में जांच के लिए आउटसोर्स किया है। यह किट राजस्थान में संभवतया पहली बार प्रयोग में लिया जाएगा। किट में कोरोना जांच में प्रयुक्त होने वाली आए नए एक्सट्रेशन और आरटी पीसीआर प्रक्रिया के लिए आवश्यक साल्यूशन हैं।

यह पूरी तरह भारत में निर्मित उत्पाद है जिसका प्रयोग पश्चिम बंगाल में कोरोना की जांच हेतु किया जा रहा है। यह किट आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलाॅजी से मान्यता प्राप्त है। इस किट की विशेषता यह है कि यह अपेक्षाकृत कम समय में परिणाम देता है। इससे पूर्व भी बापना ने आए नए एक्सट्रेक्शन, आरटी पीसीआर व एंटी बाॅडी रैपिड टेस्ट किट आद मंगवाने में सहयोग किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.