जिला कलक्टर अब 27 को करेंगे विडियो कान्फे्रंसिंग

( 5053 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 20 02:05

जिला कलक्टर अब 27 को करेंगे विडियो कान्फे्रंसिंग

भीलवाड़ा / नोवल कोरोना वायरस संक्रम के फैलाव को रोकने की दृष्टि से तथा नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन सुरक्षा एवं लोकशांति बनाये रखने के लिये जिले में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होकर मोडीफाई लाॅकडाउन जारी है। जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा, त्वरित कार्यवाही एवं उनके समाधान के लिए जिला कलक्टर एवं मजिस्टेªट श्री राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में 26 मई को अपरान्ह 3.15 बजे विडियो कान्फे्रंस आहूत की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। अब यह विडियो कान्फे्रंस अब 27 मई को अपरान्ह 4 बजे आहूत की जायेगी।
              उक्त वीडियो कान्फे्रंस समस्त उपखण्ड मजिस्टेªट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, समस्त ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप कोषाधिकारी एवं समस्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अपने - अपने, ब्लाॅक स्तर पर स्थित वीसी कक्ष में उपस्थित होकर विडियो कान्फे्रंस में भाग लेंगे।
             विडियो कान्फ्र्रेंस में जिले में कोविड-19, जिले में मोडीफाई लाॅकडाउन, निषेधाज्ञा, प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न सहायता तथा अन्य श्रेणी के परिवारों के सर्वे की प्रगति समीक्षा, सोशल डिस्टेन्सिग, मास्क
उपयोग की पालना, प्रवासी व्यक्तियों के आगमन पर समीक्षा, प्रवासी व्यक्तियों को होमक्वारेंटाईन एवं संस्थागत क्वारंटाईन, फार्म नं. 4 सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.