कोरोना जांच की सेंपलिंग में जैसलमेर जिला अव्वल

( 12699 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 20 02:05

कोरोना जांच की सेंपलिंग में जैसलमेर जिला अव्वल

जैसलमेर / कोविड -19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जैसलमेर जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न प्रभावकारी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत चिकित्सकीय सेवाओं में सेंपलिंग के मामले में जैसलमेर आगे है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलाें की सेंपलिंग के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन में यह सामने आया है कि जैसलमेर प्रदेश भर में इस मामले में पहले पांच जिलों में शामिल है।

इसके अनुसार जैसलमेर जिले में अब तक कुल 4 हजार 358 सेंपल लिए जा चुके हैं और इस दृष्टि से जैसलमेर जिले में प्रति लाख जनसंख्या पर 575 सेंपल लिए गए हैं। इस मामले में जोधपुर, कोटा, जयपुर और भीलवाड़ा के बाद जैसलमेर ही प्रति लाख व्यक्तियों में सर्वाधिक सेंपल लेने वाला जिला है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले में रोजाना अपेक्षाकृत अधिक सेंपल लिए जाने की कार्यवाही जारी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.