महाराणा प्रताप जयंती पर सोशल मीडिया से प्रस्तुत किया प्रताप का आदर्श जीवन दर्शन

( 25476 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 20 15:05

प्रातःस्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का आदर्श जीवन दर्शन

महाराणा प्रताप जयंती पर सोशल मीडिया से प्रस्तुत किया प्रताप का आदर्श जीवन दर्शन

उदयपुर, महाराणा प्रताप की ४८०वीं जयंती के सुअवसर पर महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड ने सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए श्रद्धापूर्वक महाराणा प्रताप के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और समस्त भारतवासियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफोम्स से महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन चरित्र एवं कृतित्व की २१ मई २०२० से अनवरत ऐतिहासिक जानकारियां, कवितायें, दोहे, चित्र आदि प्रस्तुत किये गये। कविताओं में प्रतापकालीन खानखाना ’रहीम‘ के दोहे तथा मेवाड के सुप्रसिद्ध वीर रस के कवि पं. नरेन्द्र मिश्र, कोटा के ख्यातनाम लेखक किशन लाल वर्मा तथा श्याम नारायण पाण्डे की प्रताप को समर्पित कविताओं की मुख्य-प्रमुख पंक्तियों को भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप को समर्पित मनदीप शर्मा व संदीप शर्मा के चित्रों को भी प्रस्तुत किया गया।

भारतीय लोक कला मण्डल के मंच से गत वर्ष महाराणा प्रताप के कालजयी मूल्यों को समर्पित नाटक की प्रस्तुति को भी सोशल मीडिया से प्रस्तुत किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.