खशोगी के बेटों ने पिता के हत्यारों को किया माफ

( 4205 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 20 03:05

खशोगी के बेटों ने पिता के हत्यारों को किया माफ

दुबईं  । वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी के बेटों ने शुावार को घोषणा की कि उन्होंने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है, जिससे सऊदी के पांच सरकारी एजेंटों की मौत की सजा पर रोक लग गईं है। सलाह खशोगी ने ट्वीट किया, हम शहीद जमाल खशेगी के बेटे अपने पिता के हत्यारों को माफ करते हैं, जिसका फल हमें अल्लाह से मिलेगा। सलाह खशेगी सऊदी अरब में रहते हैं और पिता की हत्या के मामले में उन्हें शाही अदालत से वित्तीय मुआवजा भी मिल चुका है।

अरब न्यूज ने खशोगी के बेटों की घोषणा पर स्पष्टता देते हुए कहा कि बेटों के माफ कर देने से हत्यारे मौत की सजा से बच सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं है कि उनकों कोईं भी सजा नहीं मिलेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.