श्रम कानूनो के बदलाव का वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने विरोध किया

( 7940 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 20 03:05

के डी अब्बासी

श्रम कानूनो के बदलाव का वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने विरोध किया

कोटा  l एन एफ आई आर के आह्वान पर श्रम कानूनो में बदलाव का कोटा मंडल में WCRMS ने किया विरोध lमंडल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि केंद्र सरकार इस महामारी में भी कर्मचारियों में भय का वातावरण निर्मित कर रही हैl रैल कर्मचारियों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों ने इस महामारी में तन, मन और धन से अपना योगदान देकर यह साबित किया है कि वे हर क्षेत्र में आगे हैं किन्तु केंद्र सरकार फिर भी ऐसे कानून लाना चाहती है जिससे निजी क्षेत्र को लाभ हो तथा श्रमिक वर्ग को नुकसान l इन्हीं सब मुद्दों को लेकर NFIR के आह्वान पर आज कोटा मंडल में वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ ने पूरे मंडल में गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, तुगलकाबाद, कोटा सहित सभी जगह श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध किया,  रेलकर्मियों ने काली पट्टी और काला बिल्ला लगाकर निजीकरण और श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध किया l कोटा में सिग्नल, परिचालन सहित रनिंग कर्मियों ने भी   सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए विरोध किया तथा सभी ने निर्णय लिया की  लॉकडाउन खत्म होने के उपरान्त बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया जाय l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.