वर्तमान समय मैं शिक्षा के क्षेत्र मैं इंटरनेट की महत्ती भूमिका-कुलश्रेष्ठ

( 16683 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 20 02:05

वर्तमान समय मैं शिक्षा के क्षेत्र मैं इंटरनेट की महत्ती भूमिका-कुलश्रेष्ठ

उदयपुर|  देश में लोकडाऊन के चलते  मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा  वेबिनार (ओनलाइन सेमिनार) का आयोजन किया गया । वेबिनार के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को लेक्चर के साथ साथ अध्ययन मे आ रही विभिन्न कठिनाइयों को दूर करने के गुरुमंत्र सिखाए जा रहे है ।
मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष श्री कपिल नाहर ने बताया की मेवाड़ विश्वविद्यालय के फ़ेकल्टी ओफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और दी इंस्टिट्यूशन ओफ़ इंजीनियर्स (इंडिया), उदयपुर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में “स्मार्ट मेन्यूफेक्चरिंग एंड ओटोमेशन” विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया ।

वेबिनार में बोश कम्पनी से प्रशिक्षित एवं एस एम सी विध्या भवन महाविद्यालय में ओटोमेशन ट्रेनर एवं व्याख्याता श्री मोहम्मद सिकंदर शेख़ द्वारा ओटोमेशन ट्रेनिंग टूल्स एवं विभिन्न कम्पनियों द्वारा ओटोमेशन के क्षेत्र मे अपनाए नवाचार के बारे में जानकारी दी|
जॉनल सेक्रेटरी उपभोक्ता अधिकार संगठन एवं इक्षित सोलर के डायरेक्टर अंकुर कुलश्रेष्ठ एवं सी टी
 ए ई की व्याख्याता डा. दीक्षा श्रीवास्तव द्वारा  ऑइ ओ टी स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग एंड एनर्जी ऑडिट विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
उपभोक्ता अधिकार संगठन, राजस्थान के तकनीकी विशेषज्ञ शिरीष नाथ  माथुर ने जानकारी देते हुए बताया की इंटरनेट आज के दौर मैं लाइफ लाइन के रूप मैं महत्व पूर्ण भूमिका  अदा कर रहा है|
इस नेशनल वेबिनार में देश विदेश के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने  भाग लिया गया।
 वेबिनार मैं उपस्थित डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.