ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन गाव के लिए दान की जाएगी

( 9143 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 20 02:05

ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन गाव के लिए दान की जाएगी

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कोल्यारी खंड सयोजक हेमेन्द्र सिंह सक्तावत ने बताया कि आज गांव कोल्यारी में मिशन स्मार्ट विलेज की पहल से अनेक नेक काम ग्रामीणों द्वारा गाव के विकाश के किये जा रहे है जिसमे गांव के भी नागरिक आगे आकर अपनी भूमिका निभा रहे है विश्व हिन्दू परिषद के नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के दिनेश लोहार द्वारा घोषणा की गई थी कि ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन गाव के लिए दान की जाएगी आज उस मसीन को कोल्यारी के सभी नागरिकों की राय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्यारी में लगाया गया डॉ वरदीचंद जी कटारा द्वारा इस नेक काम के लिए दिनेश लोहार की प्रसंसा की गई गांव के उपसरपंच डाडम चंद जैन राजेन्द्र शर्मा कमल प्रजापत विशाल शर्मा महेंद्र लोहार गौतम मौजूद रहे सब मिलकर गाव को सेनेटाइजर करने के लिए प्रयाश कर रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.