श्रमिकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित हो -श्री लोढा

( 12884 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 20 11:05

स्व. श्रीमान् बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

श्रमिकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित हो -श्री लोढा

‘‘हमारा लक्ष्य समाजवाद है, इसलिए श्रमिकों की व्यवस्था में भागीदारी के सिद्धातों को स्वीकार कर लेने के पश्चात् अब श्रमिक अपने संघर्ष को रोजी-रोटी की समस्या तक सीमित नहीं रख सकता बल्कि देश की समृद्धि एवं विकास में उसका सक्रिय सहयोग आवश्यक है। श्रम-आंदोलन केवल उद्योगों तक सीमित नहीं रह सकता - असंगठित श्रमिकों को संगठित कर भूखमरी व बेरोजगारी को खत्म करने की तरफ हमें जोरदार प्रयत्न करने पडेंगे। शोषणहीन समाज की स्थापना करने के उद्देश्य से, समाज के उन तत्वों का विकास होना जरूरी है, जो आज गरीब है, मजबूर है और भयभीत है। स्व. बी. चौधरी को राजस्थान ही नहीं, देशभर में श्रमिक हितैषी के रूप में श्रद्धा के साथ याद किया जाता है। स्व. चौधरी ने जो सिद्धांत बनाए, उसकी बदौलत हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन का देश में उच्च स्थान हैं।‘‘ -यह विचार हिन्दुस्तान जंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के महासचिव श्री एम.के. लोढा ने स्व.बी.चौधरी की २५वीं पुण्य तिथि पर आयोजित पुष्पाजंली कार्यक्रम में व्यक्त किए ।

संगठन सचिव श्री चन्द्र प्रकाश गन्धर्व ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के यशद भवन स्थित संघ कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्व. श्री बी.चौधरी की २५वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया । पुष्पाजंली कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जंक लिमिटेड के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी-श्री अरूण मिश्रा, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेन्ट (एच.आर.)-श्री संजय शर्मा एवं कंपनी सचिव राजेन्द्र पण्डवाल ने श्रमिक नेता स्व. बी. चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के पदाधिकारी महासचिव-श्री एम.के.लोढा, उपाध्यक्ष-पंकज कुमार शर्मा, सचिव-नारायणलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष-नरेन्द्र भादविया, संगठन सचिव-चन्द्र प्रकाश गन्धर्व एवं सदस्य हर्षवर्धन औदिच्य, शीतल भाणावत, नारायणलाल मेघवाल, सुनील अमलाजिया, चेनराम डांगी के साथ सभी कर्मचारियों ने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी के.एम. बाबेल, हिम्मत लाल नागदा, पी.एल. सालवी, भंवर भारती एवं कम्पनी अधिकारियों ने स्व. बी चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित किये ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.