Dhoni ने ICC टूर्नामेंट्स में भारत के लिए खेले हैं सबसे ज्यादा मैच

( 8384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 20 07:05

Dhoni ने ICC टूर्नामेंट्स में भारत के लिए खेले हैं सबसे ज्यादा मैच

नई दिल्ली । MS Dhoni भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर दो-दो वर्ल्ड कप खिताब अपने देश को दिलाने वाले धौनी के नाम पर एक कमाल का रिकॉर्ड दर्ज है। धौनी को साल 2007 में टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी और उसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने कई आइसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुआई भी की थी। उन्होंने भारत को तीनों आइसीसी खिताब यानी वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी दिलाया।  अपने शानदार क्रिकेट करियर में धौनी की सफलताओं का कोई मोल नहीं है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट जगत के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। धौनी ने अपने शानदार क्रिकेट करियर के दौरान अब तक कई आइसीसी टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और वो भारत की तरफ से इसमें सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.