अम्फान तूफान में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर में गिरा पेड़

( 7903 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 20 06:05

अम्फान तूफान में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर में गिरा पेड़

नई दिल्ली । बुधवार का दिन कोलकाता वासियों को लिए तकलीफ भरा रहा। पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान का कहर देखने को मिला। 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के इस प्रलयकारी तूफान ने राज्य में काफी तबाही मचाई। कोलकाता में जान माल की काफी क्षति हुई सड़कों के किनारे और बागान में खड़े पुराने पेड़ तूफान में उखड़ गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी इस तूफान में नुकसान हुआ। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बुधवार को अम्फान तूफान ने बड़ी तबाही मचाई। बंगाल में तूफान की वजह से बड़े- बड़े पेड़ के गिर गए और सड़क जाम हो गए। इस तबाही में 10 से 12 लोगों के मारे के मौत की भी खबर है।बीसीसीआई के मुखिया गांगुली के घर पर भी एक आम का पेड़ गिर पड़ा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.