यूसीसीआई ने उदयपुर पुलिस को सौंपे 1500 छाते और 1500 मास्क

( 9527 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 20 02:05

यूसीसीआई ने उदयपुर पुलिस को सौंपे 1500 छाते और 1500 मास्क

उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंघवी ने पुलिस अधीक्षक श्री कैलाशचन्द्र विशनोई को पुलिस विभाग के लिये 1500 विशेष रूप से तैयार करवाये गये छाते और मास्क भेंट किये। इस अवसर पर यूसीसीआई के पूर्वाध्यक्ष श्री पी.एस. तलेसरा एवं कोशाध्यक्ष श्री राकेश माहेश्वरी भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी ने बताया कि पुलिस विभाग कोरोना वाईरस की महामारी के चलते लाॅकडाउन अवधि में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। गर्मी के मौसम के चलते ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चिलचिलाती धूप से बचाने की व्यवस्था के बारे में विचार करते हुए यूसीसीआई द्वारा यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री विशनोई ने यूसीसीआई को इस भेंट के लिये धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि यूसीसीआई द्वारा कोविड-19 से सम्बन्धित राहत कार्यों में प्रारम्भ से ही जिला प्रशासन के साथ सक्रिय रूप से जुडा हुआ है तथा मास्क, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि जरूरतों को पूरा करने में मदद कर रहा है।
पूर्वाध्यक्ष श्री पी.एस. तलेसरा ने बताया कि यूसीसीआई का लोगो लगे यह छाते विशेष तौर पर ऑर्डर देकर फालना की कम्पनी से तैयार करवाये गये हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.