कम चमक वाले गेहूं भी खरीदेगी सरकार -जोशी

( 6677 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 20 07:05

कम चमक वाले गेहूं भी खरीदेगी सरकार -जोशी

 चित्तौड़गढ़ , किसानों के मौसम की मार के कारण चमक कम होने वाले गेहूं भी अब सरकार खरीदेगी। इस बात का आदेश केंद्र सरकार ने दे दिया है।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया की सांसद सी.पी.जोशी को किसानों को कम चमक के गेहूं बेचने में दिक्कत का पता चला तब तुरंत ही भारत सरकार के मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी से फोन पर बातचीत की व पत्र लिखा और उन्होने मंत्रालय को निर्देश दिया व एक टीम का गठन कर यहाँ भिजवाया जिसमें असिस्टेंट डायरेक्टर एफसीआई के यहां आये और मंडियो का दौरा कर सैंपल लेकर गए। और आज भारत सरकार ने किसानो के हित में फैसला लेते हुए। बारिश में भीगे हुए कम चमक वाले गेहूं लेने के आज आदेश जारी कर दिये। जिससे हजारों किसानों को इससे फायदा मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.