मां की पुण्यतिथि पर पूरे परिवार ने किया रक्तदान

( 17953 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 20 03:05

टीम जीवनदाता के प्रयास से शहर में आगे आ रहे है रक्तदाता, थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को मिलेगी मदद

मां की पुण्यतिथि पर पूरे परिवार ने किया रक्तदान

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |  भीषण गर्मी, लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण में रक्तदान करने की भ्रांति के बीच भी लोग निकलकर आगे आ रहे हैं और रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। ये कार्य टीम जीवनदाता के प्रयास से निरंतर जारी है। सुबह से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं और हार नहीं मानते हुए आखिर अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं। लायंस क्लब कोटा टेक्नों के अध्यक्ष व टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को रक्तदान अभियान का शुभारंभ महावीर नगर प्रथम निवासी कृष्णानंद पराशर ने माता स्वर्गीय रामादेवी पाराशर की पुण्य तिथि पर स्मरण करते हुए किया। उनके उपरांत उनकी पत्नी, बड़ी भाभी अल्का, भतीजा भावेश, चाचा, पापा समस्त 8 रिश्तेदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया। अन्य रक्तदाताओ में दिगंबर जैन मंदिर महावीर नगर के अध्यक्ष दर्पण जैन, शिवनारायण नागर, रामप्रसाद नागर, वैभव, राकेश, अनिल गोयल, कपिल मंगल, अभिजीत जैन, हर्षवर्धन, महेश, बृजमोहन शामिल रहे। गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन में छूट मिलने से बाजारों की रौनक लौटने लगी। ऐसे में रक्तक्रांति महाअभियान के अंतर्गत चल रही टीम जीवनदाता की मुहीम रंग लाई। टीम सदस्य भुवनेश गुप्ता, गगन मिश्रा व मयंक माहेश्वरी नई धान मंडी क्षेत्र में पहुंचे। वहां बीज, पेस्टीसाइड व कृषि व्यापारियों ने टीम का उत्साहवर्धन किया और एक-एक करके फैसला किया कि प्रत्येक दुकानदार रक्तदान कर इस विपरीत परीस्थितियों में अपना सहयोग देंगे। 14 दुकान के एक-एक प्रतिनिधि ने रक्तदान कर संकल्प दोहराया कि वह आगे भी लोगों को पे्ररित कर रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। दुकानदार मनीष माहेश्वरी की पहल पर आयोजित इस शिविर में मार्किट में किसान ग्राहक ने भी रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया। दोनो जगह कुल 22 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। एमबीएस की वेन में लोगों ने बढ़चढ कर रक्तदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.